बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम लॉकडाउन के कारण कई दिनों से दुबई में फंसे हुए हैं। मगर कल से अचानक ट्विटर पर सोनू ट्रेंड होने लगे और उनकी गिरफ़्तारी की मांग उठने लगी।
@Dubai @DubaiPoliceHQ @DXBMediaOffice @DubaiPressClub @rta_dubai #sonunigam bollywood singer have problem with azan voice and daily he is telling something against muslim can you please solve his problem he is in dubai right now https://t.co/vOfVhlAvT4
— Mohammad Mazhar (@Mohamma98300069) April 20, 2020
@DubaiPoliceHQc you immediately arrest #SonuNigam. This has insulted our Prophet. In tweet, tomorrow you will have to answer on the Day of Allah also👇 pic.twitter.com/bi5Ji6HGD5
— mdanishadv (@Mdanishadv) April 20, 2020
दरअसल इसके पीछे उनका कुछ साल पुराने ट्वीट को वजह बताया जा रहा है, जिसमें सोनू ने धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर लगाने पर आपत्ति ज़ाहिर की थी। हंगामे से बचने के लिए सोनू निगम ने फ़िलहाल ट्विटर डिसेबल कर दिया है, जिसके चलते #SonuNigam और #सोनू_निगम_तुम_कहां_हो ट्रेंड कर रहे हैं।
He is in Dubai and deactivated his Twitter account #सोनू_निगम_तुम_कहाँ_हो pic.twitter.com/eMsqV0EKas
— Procrastinator : / (@this__is_it_) April 21, 2020
ट्विटर पर कुछ यूज़र सोनू निगम के लगभग 3 साल पुराने ट्वीट्स पोस्ट करके दुबई पुलिस से उनकी गिरफ़्तारी की मांग कर रहे हैं। उन्होंने इसको लेकर कई सारे ट्वीट्स किये हैं। हालांकि कुछ सोनू निगम के दुबई में फंसने पर उनका मज़ाक भी बना रहे हैं कि अब कैसे वो अज़ान की आवाज़ बर्दाश्त कर रहे होंगे। सोनू ने दुबई में फंसे होने का एलान कुछ दिनों पहले ही किया था और वहीं से ऑनलाइन कॉन्सर्ट भी कर रहे हैं।
क्या है तीन साल पुराना विवाद
दरअसल, 2017 में सोनू निगम ने ट्वीट के ज़रिए धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर लगाने का मुद्दा सबके सामने उठाया था। सोनू निगम ने कहा था कि जिस वक़्त धर्मों की शुरुआत हुई थी, उस वक़्त बिजली नहीं थी। तो फिर अब बिजली को धर्म का हिस्सा क्यों बनाया जा रहा है, यह तो सरासर गुंडागर्दी है।
हालांकि हंगामा बढ़ने पर सोनू निगम ने अपनी सफ़ाई भी थी कि यह केवल इस्लाम के बारे में नहीं है। उन्होंने कहा था कि यह सिर्फ़ लाउडस्पीकर के बारे में है। वो मंदिर, मस्जिद या गुरुद्वारा कहीं भी हों, ख़राब हैं। आइए, पहले इंसान बनें। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्दनेज़र 24 मार्च से देशभर में लॉकडाउन चल रहा है। 14 अप्रैल तक लॉकडाउन था, जिसे बढ़ाकर 3 मई कर दिया गया है।
दुबई में फ़ंसे सोनू निगम ने वीडियो शेयर कर बयां किया अपना दर्द
इस आर्टिकल के संबंध में आपके विचारों का हमें इंतजार रहेगा| आप पोस्ट पर अपने विचार कमैंट सेक्शन में शेयर कर सकते हैं|
Leave a Reply