‘कुछ करके दिखा दिया
कि काम बहुत हैं इस जहां में
जितने वाले मुकाम बहुत हैं
मुकम्मल शख्स वही जो
दुनियाँ को बदल दे वरना
रोज मर मिटने वाले तो
नाम बहुत हैं।’
बिल्कुल सही बैठतीं हैं ये पंक्तियाँ
‘इंडियन आइडियल’ के विजेता सनी हिंदुस्तानी पर। सनी का सफर बेहद मुश्किल रहा है उनकी कहानी सच में प्रेरणादायक है। छोटे से कस्बे के छोटे से मौहल्ले से निकल कर महानगरी तक पहुँचने का सफर उनके लिए आसान नहीं था पर कहते हैं न -‘जहाँ चाह वहाँ राह’।
सनी बहुत गरीब परिवार से हैं। उनके पिता काफी जल्दी ही गुज़र गए थे इसलिए उनके घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी। सनी जूते पॉलिश किया करते थे और उनकी माँ गुब्बारे बेचा करती थीं। सनी के दोस्त उन्हें अक्सर कहा करते थे कि उन्हें रियालिटी शो में जाना चाहिये क्योंकि वे अच्छा गाते हैं लेकिन उनके पास इतने पैसे नहीं थे कि वे ऑडिशन देने के लिए मुम्बई आ पाए। उनके दोस्तों ने उन्हें बताया कि इंडियन आइडियल के ऑडिशन्स हो रहे है।
सनी को लगा कि उन्हें एक बार ऑडिशन देना चाहिए , उन्होंने ऑडिशन देने के लिए किसी से तीन हजार रुपये उधार ले लिए पर उनकी माँ उन्हें ऑडिशन में नहीं आने दे रहीं थीं पर फिर भी वे ज़िद करके ऑडिशन देने आ गए। उन्होंने कभी गाना सीखा नहीं पर हाँ संगीत उन्हें विरासत में मिला । सनी के पापा भी संगीत के शौकीन थे , वे भी गाना गाया करते थे। सनी ने नुसरत फतेह अली खान के गाने सुने हुए थे और वही गाने उन्होंने ऑडिशन में गा दिए और सलेक्ट भी हो गए। सनी ने अपने ऑडिशन में दौरान कहा था कि-
“पिता के गुज़र जाने के बाद माँ उनका और उनकी बहन का पेट भरने के लिए दूसरों के घर से चावल माँगने जाया करती थीं, तब सनी को बहुत बुरा लगता था ।”
सनी ने अपनी गायकी से सबको चौंका दिया और कमाल की बात तो यह है कि सनी को शो के दौरान ही ऑफर्स मिलने लगे थे। शो के दौरान ही सनी को उनका पहला ब्रेक इमरान हाशमी की फ़िल्म ‘द बॉडी’ में मिला। इसके बाद उन्हें कंगना रनावत की फ़िल्म ‘पंगा’ के लिए भी गाना गाने के लिए मिला। शो में सनी की तुलना लेजेंडरी सिंगर नुसरत फतेह अली खान से की जाती थी। कहा जाता है कि शो के दौरान सनी को पॉपुलर बनाने में बिज़निस मैन ‘आनंद महिंद्रा’ ने बड़ी भूमिका निभाई है। आनंद महिंद्रा ने सनी के ऑडिशन की वीडियो को ट्विटर पर ट्वीट किया था। महिंद्रा के ट्वीट के बाद सनी की पॉपुलैरिटी सोशल मीडिया पर ज्यादा बढ़ गई।
‘इंडियन आइडियल 11 ‘ के ग्रैंड फिनाले में दो रनर अप प्रतिभागी थे – पहले रनर अप थे रोहित राउत और दूसरी रनर अप थीं आंकना मुखर्जी पर इंडियन आइडियल की ट्रॉफी को सनी हिंदुस्तानी ने जीत लिया। शो को सनी ने गायकी को सीखे बिना अपनी मेहनत और लगन से जीत लिया। सही कहते है हमें कभी भी अपने मन और इक्छाओं को नहीं मरने देना चाहिए बस उसके लिए लगन और उम्मीद से काम करते रहना चाहिए। быстрые займы онлайн
Leave a Reply