लखनऊ में एक अध्यापक, अनामिका शुक्ला पर आरोप है कि वह पच्चीस स्कूलों में एक साथ पढ़ा कर एक वर्ष में क़रीब एक करोड़ रुपये कमा रही है। इस महिला ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में बागपत, अलीगढ, सहारनपुर, प्रयागरज और अन्य जगहों पर काम लिया।
“A govt school teacher in Uttar Pradesh was found simultaneously employed at 25 different schools across districts. In over a year, she has managed to draw Rs 1 crore as salaries.” 😂 https://t.co/07W0u9YBoO
— Shivam Vij (@DilliDurAst) June 5, 2020
स्कूली शिक्षा के महानिदेशक विजय किरण ने पीटीआई से कहा कि – “इस तरह की ख़बरें मीडिया में आने के बाद बेसिक शिक्षा के अपर निदेशक को मामले की जाँच के आदेश दिए गए है। अभी तक कुछ भी स्पष्ट नही है। जिस महिला अध्यापक का नाम सामने आया है, उनका कुछ अता पता नही है।
ख़बरों में ऐसा कहा जा रहा है कि महिला अध्यापक ने एक करोड़ रुपये का वेतन लिया है। यह सब सत्य नही है और अभी तक इसकी पुष्टि नही हो पाई है। मामले की जाँच की जा रही है और अगर आरोप सही पाए जाते है तो प्राथमिकी कराई जाएगी। वेतन का भुगतान बैंक खाते में भी नही हुआ है। अधिकारी जाँच कर रही है। अगर कोई अध्यापक एक से ज़्यादा स्कूलों में पढ़ा रहा है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। микрозаймы онлайн