ऐसे लिया जा रहा है शेरों से ‘कोविड 19’ का सैम्पल

कोरोना वायरस का ख़तरा केवल मनुष्य पर ही नही बल्कि जानवरो पर भी समान रूप से है। पूरे विश्व में लाखों लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके है जिसमें से सबसे ज़्यादा लोग अमेरिका के है पर  भारत भी दस देशों में से है जो सबसे ज़्यादा प्रभावित हुआ है। भारत में एक लाख तीस हज़ार से अधिक लोग संक्रमित हो गए है।

पर जब जानवरो पर भी इसके लक्षण दिखाई दिए तो समस्या यह थी की जाँच कैसे किया जाए? सबसे पहले इसके लक्षण न्यूयॉर्क के ब्रोकस ज़ू में देखा गया। वहाँ चार बाघ और तीन शेर कोरोना पॉज़िटिव पाए गए। फिर बढ़ कर यह संख्या आठ हो गई। इनका सैम्पल लेना भी अब अनिवार्य हो गया। इनके टेस्टिंग शुरू कराए गए पर मनुष्य और जानवर के टेस्टिंग में अंतर है।

प्रवीण कासवान,आइ .एफ .एस , ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक फ़ोटो पोस्ट किया जिसके साथ उन्होंने लिखा की –

“इस तरह शेरों से ‘कोविड 19’ के सैम्पल लिए जाते हैं। एक मुश्किल काम है। खासतौर पर जब ब्रोंक्स जू में आठ बिग कैट्स (शेर, बाघ आदि) ‘कोविड 19′ से संक्रमित पाए जा चुके हैं।”

इस तस्वीर में एक महिला लेट कर शेर की जाँच कर रही है। उन्होंने मास्क और ग्लव्ज़ पहने हुए है। अपने हाथ को शेर के मुँह में घुसा कर यह टेस्टिंग कर रही है।

बहुत से लोगों ने लिखा की यह ख़तरनाक साबित भी हो सकता है क्योकि शेर में मुँह में हाथ डालना आसान नही है। इसके अतिरिक्त कुछ लोगों ने अनुमान लगाते हुए लिखा की शायद इन शेरों को टेस्टिंग करने के पहले इंजेक्शन दिया जा रहा है।

कोरोना वायरस का ख़तरा बहुत तेज़ी से फैल रहा है और बहुत लोगों की जान भी ले चुका है अतः सभी घर पर रहे और सुरक्षित रहे। payday loan


Posted

in

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *