सड़क किनारे दो गरीब बच्चों को पढ़ा रहा है ये जवान

भारत मे कोरोनावायरस के कारण हुए इस लॉकडाउन में लोग मानवता दिखाने से पीछे नही हट रहे। जहाँ एक ओर लोग ग़रीबों की सहायता के लिए धनराशि दे रहे है वही दूसरी ओर बहुत से लोग अन्न दान कर रहे है ।  इन सबके मध्य एक ख़बर ऐसी आई जो आपका दिल जीत लेगी ।

इस ख़बर को एम . एच . आर . डी मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट करके वायरल किया। ख़बर यह है की क्वारंटाइन के कारण उत्तराखंड में एक पुलिसकर्मी जिनकी ड्यूटी बारह घंटे की है, रास्ते के किनारे दो ग़रीब बच्चों को पढ़ा भी रहा हैं । ये बच्चे भाई बहन है। इस पुलिसकर्मी का नाम सामने नही आया किंतु पूरे सोशियल मीडिया पर इनकी बहुत प्रशंसा हो रही है ।

लोग इसे शेयर करते हुए इनकी प्रशंसा कर रहे है। कई लोगों ने कहा की ये पुलिसकर्मी अपने मानवता से अन्य लोगों के लिए प्रेरणा बन रहे है। कुछ लोगों ने जय हिंद , जय हो लिखे तो कुछ ने इन्हें सलाम करके इनका सम्मान किया ।

रमेश पोखरियाल ने लिखा –

“कोरोना महामारी के इस वैश्विक संकट में हमारी पुलिस अहम रोल अदा कर रही है ।उत्तराखंड में 46वीं पीएसी रुद्रपुर में तैनात कांस्टेबल ने पढ़ने की ललक देखकर पंतनगर के दो गरीब भाई-बहन के लिए सड़क किनारे ही पाठशाला शुरू कर दी।”

रमेश पोखरियल उत्तराखंड के पूर्व मुख्य मंत्री भी रह चुके है ।

इस पुलिसकर्मी ने हमें ये सिखाया की कोरोना से लड़ने के इस जंग मे हम सब साथ है और मानवता हर मनुष्य के लिए सर्वोपरी है । जैसे हो सके और जितना हो सके हमें आगे बढ़ कर लोगों की सहायता करनी होगी।

быстрые займы на карту


Posted

in

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *