Made in India: भारतवासियों को इस्तेमाल करना चाहिए भारत में बने ‘Apps’
जून के अंतिम दिनों में भारत सरकार ने कड़ा कदम उठाते हुए टिक टॉक समेत चाइना के 59 ऐप्स पर प्रतिबंध लगाया था। इन विदेशी ऐप्स पर प्रतिबंध लगाए जाने का कारण हम सब में से बहुतों को नहीं पता है। आपको बता दें चाइनीज ऐप्स पर प्रतिबंध लगाने का कारण है, भारत की संप्रभुता और अखंडता को बचाना था। क्योंकि इन चाइनीस ऐप्स से भारत की संप्रभुता और अखंडता को खतरा था। ये चाइनीज ऐप भारतीय नागरिकों के डाटा के साथ खिलवाड़ करती थे, उन्हें अन्य देशों की सरकारों के साथ साझा कर मोटी कमाई करती थे।
आज हम आपको भारत में बने एक ऐप के बारे में विस्तार से बताएंगे कि उसकी खूबियां क्या हैं, क्यों आप उस ऐप को डाउनलोड करेंगे, उस ऐप को डाउनलोड करने के बाद आपको क्या-क्या फीचर्स मिलेंगे। सारी बातें आज हम आपको इस लेख में बताएंगे लेकिन उससे पहले बीते दिनों की बात कर लेते हैं।
आपको बता दें हर देश की अपनी अपनी खूफिया एजेंसियां होती हैं, जो समय-समय पर देश को आगाह करती रहती है कि देश को किस चीज से और क्यों खतरा है। और यही काम भारतीय खुफिया एजेंसियों ने किया भारतीय खुफिया एजेंसियों ने भारत सरकार को बताया था कि भारत को 59 चाइनीज मोबाइल ऐप से खतरा है। इन चाइनीस ऐप को भारत के लोगों को इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इसके बाद भारत सरकार ने टिक टॉक सुमित 59 चाइनीस एप्स पर प्रतिबंध लगाया था।
भारत के एप्स के बारे में बात करें इससे पहले आपको बता दें कि सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 69A के तहत भारत सरकार किसी भी सोशल नेटवर्किंग साइट या एप्स पर प्रतिबंध लगा सकती है। इसी नियम के तहत भारत सरकार ने चाइना के 59 चाइनीज पर प्रतिबंध लगाया है। क्योंकि इन ऐप्स से भारत के नागरिकों की निजता, भारत की संप्रभुता और अखंडता को खतरा था।
भारत सरकार ने जिन 59 चाइनीस एप्स पर प्रतिबंध लगाए हैं, उनमें सबसे पॉपुलर एप्स था टिक टॉक। आपको बता दें भारत में टिक – टॉक के लगभग 200 मिलियन यूजर्स थे। 200 मिलियन मतलब 20 करोड़ से ज्यादा लोग भारत में टिक टॉक ऐप का इस्तेमाल करते थे। इससे भारत के नहीं बल्कि, चाइना की मोटी कमाई होती थी। क्योंकि टिक टॉक भारत का नहीं बल्कि चाइना का था।
भारत की बात
हमने आपको ऊपर बताया था कि हम आपको किसी एक एप के बारे में विस्तार से बताएंगे जो कि भारत में निर्मित हुआ हो यानी मेड इन इंडिया हो। जिस ऐप के बारे में मैं आपको बताने जा रहा हूं, उसका नाम है, ‘K4 Cleaner’ , जो भारत का है, भारत के लोगों ने ही इसे बनाया है। भारत की एक न्यूज़ एंड मीडिया कंपनी ‘K4 Media & Technologies’ ने इस ऐप को बनाया है।
Download K4 Cleaner
इस ऐप को 4 अगस्त 2020 को लांच किया गया है। अगर हम इसके वर्जन की बात करें तो इसका वर्जन है 1.0.1।
इस ऐप के नाम से आपको पता चल गया होगा कि इस ऐप का काम क्या है। जैसे कि आपका नाम है ‘K4 Cleaner‘ उसी तरह है बिल्कुल इसका काम है। जिस प्रकार आपका घर गंदा होता है आप सुबह – शाम झाड़ू लगाते हैं तो आपका घर साफ होता है और आपका घर एकदम चमकने लगता है। ठीक उसी प्रकार आपके स्मार्टफोन में भी गंदगी भरी होती है, जिसे हम जंक फाइल या वायरस के नाम से जानते हैं। अगर आप इन जंक फाइल या वायरस को अपने फोन से नहीं हटाते तो आपका फोन बेकार हो जाता है। जिस प्रकार घर को साफ करने के लिए झाड़ू चाहिए होता है ठीक उसी प्रकार मोबाइल को साफ करने के लिए एंटीवायरस टाइप का एक झाड़ू चाहिए होता है।
क्या है, ऐप का काम और खूबियां
यह ऐप आपके फोन से सभी अनावश्यक चीजें साफ करता है। आपके फोन को बूस्ट करता है। फोन को एकदम डीप क्लीन करता है। नोटिफिकेशन को मैनेज करता है। इसमें बैटरी सेवर का भी ऑप्शन होता है जिससे आप अपने बैटरी बचा सकते हैं। अगर कोई जंक फाइल है तो उसका आपको नोटिफिकेशन भी मिलता है। इस ऐप में स्मार्ट चार्जिंग का भी ऑप्शन है। साथ ही साथ रैम क्लीनिंग का भी ऑप्शन है। अन्य जो दूसरे आप होते हैं, उनको भी एकदम साफ कर देता है, साफ करने का मतलब उनको क्लीन करता है। इस ऐप में आपको ढेर सारी सुविधाएं मिलेंगी, जैसे कि इसमें ऐप लॉक है आपको अगर अपने फाइल को सेक्योर करना या दूसरे ऐप को लॉक करना है, तो इस ऐप को इंस्टॉल करने के बाद आप ढेर सारा काम कर सकते हैं। यानी जो काम आप अलग-अलग 10 ऐप डाउनलोड कर करेंगे, उसे k4 Cleaner ऐप अकेले कर सकता है।
जितनी भी जानकारी k4 Cleaner ऐप के बारे में ऊपर लिखी है, वह शायद कम ही हैं। क्योंकि आपको और भी ढेर सारे फीचर इस ऐप में मिलेंगे। कुछ ऐसे important फीचर हैं, जो फोन के लिए बहुत जरूरी होते हैं उसके बारे में चर्चा नहीं की है। लेकिन अगर आप ऐप इंस्टाल करेंगे तो आपको खुद ही मालूम हो जाएगा कि, वह कौन से मेन फीचर्स है, जो फोन के लिए बहुत ही जरूरी होते हैं, जो आपके फोन को प्रोडक्ट करते हैं।
ऐसे करें डाउनलोड
अगर आपको लगता है कि मुझे अपना फोन साफ, क्लीन, एकदम मजबूत रखना है ‘इंटरनली’ तो आप इस ऐप को जरूर डाउनलोड करें। मैंने भी इस ऐप को डाउनलोड किया हुआ है। आप प्ले स्टोर पर जाकर ‘K4 Cleaner‘ लिखे और सर्च करें फिर आप तो खुद ही आप मिल जाएगा। अगर नहीं आ रहा तो सीधा आप लिंक पर क्लिक करिए ।
ऊपर लिंक पर क्लिक करेंगे यह लिंक आपको डायरेक्ट गूगल प्ले स्टोर पर ले जाएगी और डायरेक्ट ऐप को खोल देगी। वहां से आप इंस्टाल पर क्लिक करें। फिर ऐप इंस्टॉल हो जाएगा और आप इस ऐप में जाकर इसके फीचर सेटिंग वगैरह देख कर अपने फोन को प्रेटेक्ट कर सकते हैं।
देसी ऐप
अगर आप सच्चे देशभक्त हैं और अपने देश से प्रेम करते हैं, तो आपको इस ऐप को इस्तेमाल करने में कोई झिझक नहीं होगी। यह एकमात्र 4.58 एमबी का है। यानी जो बड़े बड़े होते हैं 15, 20, 25, 50 एमबी के जिसके चलते आपकी मेमोरी भी फुल हो जाती है और आपका फोन हैंग करने लगता है। तो बेहतर होगा कि आप उन 50, 25 और 20 एमबी वाले ऐप को अनइनस्टॉल करें और इस ऐप को इंस्टॉल करें। कोशिश करें कि आप भारत में बने एप्स का इस्तेमाल करें और देश के विकास में अपना योगदान दें।
Leave a Reply