सीने में दर्द उठना हार्ट अटैक का भी संकेत हो सकता है, जानिए क्या हैं इसके लक्षण और इलाज़

सीने में अचानक जो दर्द उठता है उसका कारण पर्याप्त मात्रा में हमारे हृदय तक खून ना पहुंचना होता है। सीने में दर्द उठने को अंग्रेजी में एंजाइना कहते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि सीने में दर्द उठना किसके संकेत हैं। कभी कभी तो नॉर्मली हमारे सीने में दर्द उठता रहता है, लेकिन कभी ये दर्द बहुत तेज हो जाता है। ये तेज दर्द हार्ट-अटैक का भी लक्षण हो सकता है

जब हमारी धमनियों में किसी प्रकार की रुकावट आ जाती है तो इस स्थिति में हमारे सीने में दर्द उत्पन्न होता है क्योंकि धमनियों में रुकावट के कारण पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन युक्त खून हमारे हृदय तक नहीं पहुंच पाता है।

अधिकतर सीने में उठा दर्द ( एंजाइना ) जल्द ठीक हो जाता है। लेकिन कभी कभी यह दर्द हार्ट-अटैक का भी कारण बन सकता है। इस दर्द को हम अपने दिनचर्या में बदलाव करके ठीक कर सकते है या फिर दवा कराके भी ठीक कर सकते हैं। लेकिन अगर स्थिति ज्यादा ख़राब होती है तो सर्जरी करानी पड़ सकती है।

क्या होतें हैं एंजाइना के लक्षण?

एंजाइना का मतलब सीने में दर्द से है। एंजाइना के लक्षणों के बारे में बात करें तो इसके ढेर सारे लक्षण हैं। सीने में दर्द उठना इसका प्रमुख लक्षण है। अगर आपको जलन हो रही है या आपको भारीपन महसूस हो रहा है तो यह भी एंजाइना के प्रमुख लक्षण हैं। ऊपरी जोड़ यानी कंधे में दर्द उठना, बांह में दर्द उठना गर्दन में दर्द उठना भी एंजाइना के लक्षण हैं।
एंजाइना के कुछ और भी लक्षण होते हैं जैसे

  • चक्कर आना
  • थकान महसूस होना
  • ऑक्सीजन लेने में दिक्कत आना
  • बेसमय पसीना होना
  • जी मतलाना

ऊपर लिखे हुए लक्षणों में से आपको कोई ऐसा लक्षण दिख रहा है तो तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें। इसमें थोड़ी देरी करना बहुत बड़ी लापरवाही होगी।

स्त्री और पुरुष दोनों में अलग अलग लक्षण

अगर हम पुरुषों की बात करें तो पुरुषों में एंजाइना के लक्षण जैसे कंधो का दर्द होना, सीने में दर्द उठना या फिर गर्दन में दर्द उठना आदि अगर किसी पुरुष को महसूस हो रहा है तो जरूर डॉक्टर से संपर्क करें।

वहीं महिलाओं की बात करें तो अगर महिलाओं को सांस लेने में दिक्कत हो रही है, गले में दर्द हो रहा है या चक्कर की शिकायत आ रही है तो ऐसी स्थिति में आपको सावधान रहना होगा।

एंजाइना के कारण क्या होते हैं?

अगर एंजाइना के कारण की बात करें तो इसका मुख्य कारण सटीक मात्रा में हृदय तक ऑक्सीजन का ना पहुंचना होता है। जब सही मात्रा में हमारे हृदय में ऑक्सीजन और ब्लड नहीं पहुंच पाता तो एंजाइना की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। ऐसी स्थिति में हार्ट अटैक आने का भी ख़तरा होता है। इसके अलावा फेफड़ों की धमनियों में रुकावट, दिल का आकार बढ़ना, दिल में सूजन होना, ढलती उम्र, मोटापा, ध्रूमपान का सेवन करना, डायबिटीज से पीड़ित होना आदि भी एंजाइना के कारण हो सकते हैं।

क्या है इलाज़?

हमने आपको पहले ही बताया कि एंजाइना का हार्ट अटैक का भी लक्षण हो सकता है। हालांकि हार्ट अटैक को रोकने और एंजाइना के दर्द को कम करने के लिए आप डॉक्टर से परामर्श ले सकते हैं।
मुख्यत: अगर आप तंबाकू या गुटके आदि का सेवन करते हैं तो सबसे पहले आपको ये सब चीजें छोड़नी होगी। नहीं तो एंजाइना का दर्द हार्ट अटैक का मुख्य कारण बन सकता है। साथ ही साथ इस के खतरे को कम करने के लिए आप को हरी सब्जी और फैट रहित खाद्य सामग्री का सेवन करना चाहिए। займ на карту срочно без отказа


Posted

in

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *