वजन घटाने के लिए अक्सर हम उल्टी-सीधी चीजों का प्रयोग करने लगते हैं। इतना ही नहीं हम तरह-तरह की चीजें भी खाना शुरू कर देते हैं। फिर भी हमारा वजन घटता नहीं। जंग और प्रोसेस्ड फूड खाने से वजन नहीं हटाया जा सकता, इन सब से दूर ही रहना चाहिए। घटाने के लिए ज्यादातर लोग दिनभर स्नेक्स ही खाते रहते हैं जिससे कैलोरी अधिक मात्रा में बढ़ जाती है।
अगर आपको स्नैक्स खाकर ही वजन घटाना है तो आज हम आपको पांच स्नैक्स के बारे में बताएंगे जिसका सेवन करके आप आसानी से अपना वजन घटा सकते हैं। ये स्नैक्स दरअसल रोस्टेड स्नेक्स होते हैं, इन्हें खाने से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है और साथ ही साथ कैलोरी भी घटती है जिससे वजन घटाने में आसानी होती है।
मखाना
मखाना तो आप जानते ही होंगे और शायद खाया भी हो लेकिन अगर आप मखाने को भूनकर यानी कढाई में जैसे चने को भूना जाता है वैसे मखाने के लावे को भूंज कर अगर आप उसे खाते हैं वजन घटाने में आसानी होगी क्योंकि इसमें कैलोरी और ग्लाइसेमिक की मात्रा बहुत कम होती है। कुल मिलाकर भुना हुआ मखाना खाना वजन घटाने का एक बेहतर तरीका है।
मटर
दूसरे नंबर पर है मटर। हरी मटर को पहले अच्छे से पानी में धुलें उसके बाद उसे थोड़ी देर सूखने दें। मटर को सुखाने के बाद बेकिंग सीट पर लगभग 45 डिग्री तापमान पर उसे बेक करें और उसके बाद मजे से चाय के साथ इस स्नैक्स का आनंद उठाएं। यह आपके वजन घटाने में बहुत मदद करेगा।
भिंडी
भिंडी तो आप सब लोगों ने सुनी ही होगी देखी भी होगी सब्जी है। शायद आप लोगों ने इसकी सब्जी बनाकर भी खाई होगी। भिंड में कई पोषक तत्व शामिल होते हैं । रोस्टेड भिंडी का सेवन करें यह आपके वजन घटाने में मददगार साबित हो सकता है। साथ ही साथ भिंडी डायबिटीज और हृदय रोगों से भी हमें दूर रखता है।
चना
चना से हमें भरपूर मात्रा में प्रोटीन और फाइबर मिलता है। रोस्टेड चना वजन घटाने के लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता है। जब भुना हुआ चना नमक के साथ खाते हैं तो आनंद मिलता भी है साथ ही साथ आपको बहुत देर तक भूख भी नहीं लगती । अगर आपको भूख नहीं लगेगी, आप खाना नहीं खाएंगे, तो आपकी कैलोरी नहीं बढ़ेगी तो आपका वजन घटेगा।
सीड्स
सीड्स यानी बीज अगर आप वजन घटाना ही चाहते हैं तो आप अपना फेवरेट सीड्स का उपयोग कर सकते हैं जैसे लौकी का सीड्स, अलसी का सीड्स, सूरजमुखी का सीड्स इनका सेवन कराके अपना वजन घटा सकते हैं। अगर इन सब के बीज (सीड्स) आप भूनकर खाते हैं तो आपको वजन घटाने में मदद मिलेगी।
तो दोस्तों अगर आप अपना वजन घटाना चाहते हैं तो ऊपर से लिखें रोस्टेड स्नेक्स खाएं और अपना वजन आसानी से घटाएं। इन रोस्टेड स्नैक्स को खाने से आपको पर्याप्त मात्रा में एनर्जी, प्रोटीन और भी कई पोषक तत्व मिलते हैं इससे आपकी बॉडी एकदम मेंटेन रहती है । और साथ-साथ आपका बड़ा हुआ वजन भी घट जाता है। займ на карту
Leave a Reply